महिला चिकित्सक के नौकरी ठुकराने की मुझे जानकारी नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

महिला चिकित्सक के नौकरी ठुकराने की मुझे जानकारी नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 03:39 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 03:39 PM IST

पटना, 18 दिसंबर (भाषा) बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी खबर की जानकारी नहीं है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम में एक महिला चिकित्सक का नकाब हटाए जाने के बाद उस चिकित्सक ने सरकारी नौकरी में शामिल होने से मना कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने यह कहते हुए विवाद पर विराम लगाने का प्रयास किया कि राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने हमेशा महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है।

पांडेय ने कोलकाता की रहने वाली आयुष चिकित्सक नुसरत परवीन द्वारा इस अप्रिय घटना के बाद सरकारी नौकरी लेने से कथित तौर पर मना करने के बारे में पूछे जाने पर संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है।”

मीडिया के एक वर्ग में बुधवार को यह खबर प्रकाशित हुई कि परवीन ने नौकरी लेने से इनकार कर दिया है।

परवीन उन दस आयुष चिकित्सक में शामिल थीं, जो सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने पहुंची थीं।

जब परवीन की बारी आई, तो मुख्यमंत्री ने उनके नकाब की ओर इशारा करते हुए कहा “यह क्या है” और फिर उसे हटा दिया।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार पर मुस्लिम परंपराओं के अपमान के आरोप लगाए जा रहे हैं।

मंगल पांडेय ने जोर देकर कहा, “हमारे मुख्यमंत्री ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है और मातृ शक्ति के सशक्तिकरण के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए हैं।”

भाषा कैलाश जितेंद्र

जितेंद्र