कोलकाता, एक फरवरी (भाषा) बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बुधवार को घोषणा की कि महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता तिकड़ी टिटास साधु, ऋचा घोष और ऋषिता बासु को 10-10 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
कैब अध्यक्ष ने कहा, ‘‘लड़कियों ने हमें गौरवान्वित किया है। हमें बंगाल की इन तीन लड़कियों के लिये 10-10 लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टिटास ने फाइनल में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। मैं उन्हें भविष्य के लिये बधाई देता हूं। ’’
टिटास और ऋषिता गुरूवार सुबह शहर में पहुंचेगी। ऋचा सीनियर टीम की भी सदस्य हैं, वह आगामी महिला टी20 विश्व कप के लिये दक्षिण अफ्रीका में ही रूक गयी हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)