सीएएफए नेशन्स कप: भारत ने अफगानिस्तान से ड्रॉ खेला लेकिन तीसरे-चौथे स्थान के लिए दावेदारी बरकरार

सीएएफए नेशन्स कप: भारत ने अफगानिस्तान से ड्रॉ खेला लेकिन तीसरे-चौथे स्थान के लिए दावेदारी बरकरार

सीएएफए नेशन्स कप: भारत ने अफगानिस्तान से ड्रॉ खेला लेकिन तीसरे-चौथे स्थान के लिए दावेदारी बरकरार
Modified Date: September 4, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: September 4, 2025 8:07 pm IST

हिसोर (ताजिकिस्तान), चार सितंबर (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम बृहस्पतिवार को यहां सीएएफए नेशन्स कप में मौकों का फायदा उठाने में विफल रही और अफगानिस्तान ने उसे गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया।

यह ड्रॉ हालांकि भारत के लिए तीसरे-चौथे स्थान के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी साबित हो सकता है क्योंकि ईरान बृहस्पतिवार को ही होने वाले मुकाबले में सह मेजबान ताजिकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का प्रबल दावेदार है।

भारत के इस ड्रॉ से चार अंक हो गए हैं जबकि ताजिकिस्तान के तीन अंक हैं।

 ⁠

इस ड्रॉ के साथ अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

पहले हाफ में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन और उसने कई मौके बनाए लेकिन उनका फायदा नहीं उठा पाई।

अफगानिस्तान के पास भी कई मौके थे लेकिन वे पहले हाफ में भारतीय रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाए और ब्रेक के बाद उनके कुछ प्रयास मामूली अंतर से चूक गए। भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने एक शानदार बचाव भी किया।

भारत दोनों टीम के बीच हुए पिछले मुकाबले में मार्च 2024 में 2026 विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के दौरान अफगानिस्तान से हार गया था।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में