नई दिल्लीः IPL Mini Auction: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मेगा ऑक्शन में कई बड़ी और चौंकाने वाली डील देखने को मिलीं। ऑक्शन का सबसे बड़ा आकर्षण ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन रहे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए।
IPL Mini Auction: ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर भरोसा जताते हुए उन्हें 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। खास बात यह रही कि अय्यर का बेस प्राइस मात्र 2 करोड़ रुपये था, लेकिन उनकी शानदार ऑलराउंड क्षमता को देखते हुए फ्रेंचाइज़ी ने उन पर बड़ी बोली लगाई।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक की एक बार फिर मुंबई इंडियंस (MI) में वापसी हुई। MI ने उन्हें उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा। डिकॉक इससे पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं और उनकी वापसी से टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूती मिलने की उम्मीद है।