कनाडा, पनामा , अल सल्वाडोर विश्व कप क्वालीफाइंग के अगले दौर में

कनाडा, पनामा , अल सल्वाडोर विश्व कप क्वालीफाइंग के अगले दौर में

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

ब्रिजव्यू ( अमेरिका ), 16 जून ( एपी ) दूसरे हाफ में काइले लारिन और जूनियर होइलेट के गोलों के दम पर कनाडा ने हैती को 3 . 0 से हराकर विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर में आठ देशों के क्षेत्रीय फाइनल्स में प्रवेश कर लिया ।

हैती के गोलकीपर जोसू डुवर्गर ने 46वें मिनट में एक आत्मघाती गोल भी किया था । लारिन ने 74वें और होइलेट ने 89वें मिनट में गोल दागे ।

वहीं पनामा ने कुराकाओ से गोलरहित ड्रॉ खेला । अल सल्वाडोर ने 135वीं रैंकिंग वाले सेंट किट्स एंड नेविस को 2 . 0 से हराया ।

अमेरिका, मैक्सिको, कोस्टा रिका, होंडुरास और जमैका को आखिरी दौर में स्वत: प्रवेश मिला है । चौदह मैचों के आखिरी दौर में अमेरिका का सामना पहले मैच में दो सितंबर को अल सल्वाडोर से होगा ।

क्षेत्रीय फाइनल्स से शीर्ष तीन टीमें कतर में 2022 में होने वाले 32 देशों के विश्व कप में जगह बनायेंगी । चौथे स्थान की टीम दूसरे परिसंघ की टीम से प्लेआफ खेलेगी ।

एपी मोना सुधीर

सुधीर