US Open Final 2025: कार्लोस अल्कारेज ने जीता US Open का खिताब, रोमांचक मुकाबले में जैनिक सिनर को दी मात
US Open Final 2025: रविवार को यूएस ओपन का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज ने जैनिक सिनर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
US Open Final 2025/Image Credit: US Open Tennis X Handle
- रविवार को यूएस ओपन का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया।
- कार्लोस अल्कारेज ने जैनिक सिनर को हराकर खिताब जीता।
- कार्लोस अल्कारेज रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुके हैं।
नई दिल्ली: US Open Final 2025: रविवार को यूएस ओपन का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज ने जैनिक सिनर को हराकर खिताब अपने नाम किया। अल्कारेज ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले मेंसिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर खिताब जीता है। इस जीत के साथ अल्कारेज ने फ्लशिंग मीडोज पर अपना दूसरा और कुल मिलाकर छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
आपको बता दें कि, बारिश की वजह से फ़ाइनल मुकाबला बंद छत के नीचे खेला गया और शुरू से ही मुकाबला रोमांचक रहा। कार्लोस अल्कारेज ने मौजूदा चैंपियन सिनर पर शुरुआत से दबाव बनाए रखा। करीब दो महीने पहले विम्बलडन में सिनर से मिली हार का बदला अल्कारेज ने इस बार जीत दर्ज करके चुका लिया।
How Carlitos’ second US Open title sounded on US Open radio 🔊 pic.twitter.com/mL0KkTfzyc
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2025
अल्कारेज ने हासिल की नंबर-1 की रैंकिंग
US Open Final 2025: यूएस ओपन के फाइनाम में मिली जीत के साथ अल्कारेज और सिनर के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड अब 10-5 हो गया है। ग्रैंड स्लैम खिताबों की गिनती में भी अल्कारेज 6-4 से आगे निकल गए हैं, जबकि यूएस ओपन फाइनल्स में उनका पलड़ा 2-1 हो गया है। इतना ही नहीं फाइनल मुकाबले में जीत के साथ 22 वर्षीय अल्कारेज ने 24 वर्षीय सिनर से विश्व नंबर-1 की रैंकिंग भी छीन ली। इसका मतलब है कि, फ़ाइनल मुकाबला जीतते ही अल्कारेज टेनिस की दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं।
पुरुष टेनिस में दोनों का जलवा बरकरार
US Open Final 2025: फिलहाल पुरुष टेनिस में अल्कारेज और सिनर का दबदबा कायम है। पिछले आठ ग्रैंड स्लैम खिताबों में से सभी इन्हीं दोनों ने जीते हैं. पिछले 13 ग्रैंड स्लैम में से 10 खिताब इनके नाम रहे, जबकि बाकी तीन नोवाक जोकोविच ने जीते है। रविवार का फाइनल टेनिस इतिहास में पहला मौका बना, जब एक ही सीजन में लगातार तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल्स में वही दो खिलाड़ी आमने-सामने उतरे है।

Facebook



