वित्तीय संकट से जूझ रहा पाकिस्तान एफआईएच नेशंस कप हॉकी के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम भेजेगा

वित्तीय संकट से जूझ रहा पाकिस्तान एफआईएच नेशंस कप हॉकी के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम भेजेगा

वित्तीय संकट से जूझ रहा पाकिस्तान एफआईएच नेशंस कप हॉकी के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम भेजेगा
Modified Date: June 8, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: June 8, 2025 7:51 pm IST

कराची, आठ जून (भाषा) नकदी की कमी का सामना कर रहा पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) 15 से 21 जून तक मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले एफआईएच नेशंस कप के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम भेजेगा।

  पीएचएफ सचिव राणा मुजाहिद ने कहा कि महासंघ के अध्यक्ष मीर तारिक बुगती ने सरकार से अनुदान, प्रायोजन और यहां तक कि व्यक्तिगत दान प्राप्त किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीनियर टीम कैलेंडर वर्ष में अपने सभी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में खेल सके।

इस पूर्व ओलंपियन ने कहा, ‘‘ पीएचएफ वित्तीय संकट से गुजर रहा है लेकिन हम किसी तरह काम चला रहे हैं क्योंकि जब तक हमारे खिलाड़ी नियमित रूप से प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे वे कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे।’’

 ⁠

पाकिस्तान की टीम पिछले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। टीम 2012 के बाद से ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई करने में विफल रही है।

मुजाहिद ने कहा, ‘‘मैं खुद भी खिलाड़ी रहा हूं। मुझे पता है कि जब महासंघ किसी खिलाड़ी का अच्छे से ख्याल रखता है तो वह पूरी तरह से अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करता है।’’

पीएचएफ ने इसके साथ ही पहली बार मुख्य कोच ताहिर जमां को चयनकर्ता की मदद के बिना 20 सदस्यीय टीम का चयन करने की अनुमति दी।

शकील इमाद बट को आठ देशों की प्रतियोगिता के लिए टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है जबकि राणा वहीद उप-कप्तान है।

इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान और मेजबान मलेशिया के अलावा फ्रांस, जापान, कोरिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेल्स की टीमें शामिल हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में