चावला और गुप्ता एशियाई 6 रेड स्नूकर के नॉकआउट में

चावला और गुप्ता एशियाई 6 रेड स्नूकर के नॉकआउट में

चावला और गुप्ता एशियाई 6 रेड स्नूकर के नॉकआउट में
Modified Date: June 23, 2025 / 07:40 pm IST
Published Date: June 23, 2025 7:40 pm IST

कोलंबो, 23 जून (भाषा) गत आईबीएसएफ चैंपियन कमल चावला ने अपने सभी ग्रुप मुकाबले जीतकर सोमवार को यहां एशियाई 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप सी मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ी चावला ने हांगकांग के मिंग वा मैन को 4-0 से हराया।

चावला ने रविवार देर रात श्रीलंका के त्यागराजा थंजीवन को भी इसी अंतर से हराया था।

 ⁠

बाद में राष्ट्रीय चैंपियन पारस गुप्ता ने भी अंतिम 16 में जगह बनाई। ग्रुप डी के करो या मरो के मुकाबले में गुप्ता ने कतर के मोहाना अल ओबैदली को 4-3 से शिकस्त दी।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे तीसरे भारतीय पुष्पेंद्र सिंह नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रहे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में