चेबेट ने फिर जीती बोस्टन मैराथन, कीनिया का रहा दबदबा

चेबेट ने फिर जीती बोस्टन मैराथन, कीनिया का रहा दबदबा

चेबेट ने फिर जीती बोस्टन मैराथन, कीनिया का रहा दबदबा
Modified Date: April 18, 2023 / 03:47 pm IST
Published Date: April 18, 2023 3:47 pm IST

बोस्टन, 18 अप्रैल (एपी) मौजूदा चैंपियन इवांस चेबेट ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां लगातार दूसरी बार बोस्टन मैराथन में जीत हासिल की जबकि विश्व रिकार्ड धारक इलियुड किपचोगे छठे स्थान पर रहे।

कीनिया के चेबेट ने दो घंटे, पांच मिनट और 12 सेकंड का समय लेकर दौड़ जीती। दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता किपचोगे को यहां खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह पहले तीन में भी जगह नहीं बना पाए।

तंजानिया के गेब्रियल गेय विजेता से 10 सेकंड पीछे दूसरे स्थान पर रहे। कीनिया के बेंसन किपरुटो ने तीसरा स्थान हासिल किया।

 ⁠

कीनिया की हेलेन ओबिरी ने दो घंटे 21 मिनट और 38 सेकंड का समय लेकर महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इथियोपिया की अमाने बेरिसो उनसे 12 सेकंड पीछे दूसरे जबकि इजराइल की लोना सालपीटर तीसरे स्थान पर रही।

एपी पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में