चेल्सी पिछले सत्र की यूएफा पुरस्कार राशि सूची में शीर्ष पर |

चेल्सी पिछले सत्र की यूएफा पुरस्कार राशि सूची में शीर्ष पर

चेल्सी पिछले सत्र की यूएफा पुरस्कार राशि सूची में शीर्ष पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 11, 2022/7:31 pm IST

जिनेवा, 11 मई (एपी) चैम्पियंस लीग विजेता चेल्सी ने पिछले सत्र में यूएफा से करीब 12 करोड़ यूरो (12.65 करोड़ डॉलर) की कमाई की जिससे वह बुधवार को यूरोपीय क्लबों के लिये जारी पुरस्कार राशि सूची में शीर्ष पर रहा।

फाइनल में उससे हारने वाली मैनचेस्टर सिटी को 11.9 करोड़ यूरो (12.56 करोड़ डॉलर) से थोड़ी अधिक राशि मिली। चैम्पियंस लीग के 32 क्लबों में करीब 1.9 अरब यूरो (दो अरब डॉलर) की कुल राशि साझा की गयी।

यह कुल राशि बढ़कर मौजूदा सत्र और अगले दो सत्र के लिये दो अरब यूरो (2.1 अरब डॉलर) से ज्यादा की हो गयी है।

पिछले सत्र के सेमीफाइनल में पहुंचे रियाल मैड्रिड और पेरिस सेंट जर्मेन दोनों को करीब 11 करोड़ यूरो (11.6 करोड़ डॉलर) मिले।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)