चेन्नई, नौ अक्टूबर (भाषा) चेन्नई ब्लिट्ज ने बृहस्पतिवार को यहां प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) के बेहद रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियन्स को 3-2 से हराया।
जिरोम विनीत को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
गोवा गार्डियन्स ने मैच में बेहतर शुरुआत की थी लेकिन चेन्नई की टीम वापसी करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रही।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता