चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए: माया, सहजा को मिला वाइल्ड कार्ड, मारिया शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी

चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए: माया, सहजा को मिला वाइल्ड कार्ड, मारिया शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी

चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए: माया, सहजा को मिला वाइल्ड कार्ड,  मारिया शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी
Modified Date: October 17, 2025 / 07:17 pm IST
Published Date: October 17, 2025 7:17 pm IST

चेन्नई, 17 अक्टूबर (भाषा) प्रतिभाशाली भारतीय युवा खिलाड़ी माया राजेश्वरन रेवती और सहजा यमलापल्ली को 27 अक्टूबर से दो नवंबर तक यहां होने वाली चेन्नई ओपन अंतर्राष्ट्रीय महिला टेनिस चैंपियनशिप के लिए वाइल्डकार्ड प्रवेश दिया गया है।

सोलह साल की माया ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन जैसे जूनियर ग्रैंड स्लैम में भाग लेकर जूनियर सर्किट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रही है।

वह इस साल फरवरी से स्पेन के मल्लोर्का स्थित प्रतिष्ठित ‘रफा नडाल अकादमी’ में प्रशिक्षण ले रही हैं।

 ⁠

माया ने जून में जर्मनी के ग्लैडबेक में ग्रेड 2 आईटीएफ प्रतियोगिता जीतकर भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जहां उन्होंने स्विट्जरलैंड की नोएला मंटा को 6-2, 6-4 से हराया। यह जूनियर वर्ग में उनका सातवां खिताब था।

चौबीस वर्षीय सहजा मेक्सिको में आयोजित एक आईटीएफ प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ी जेसिका गोमेज के साथ युगल सेमीफाइनल में पहुंची थी।

 क्वींस क्लब की मौजूदा चैंपियन जर्मनी की तात्याना मारिया इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी होंगी।

मारिया ने लंदन में हुए फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को हराया था और 37 साल की उम्र में वह सबसे उम्रदराज डब्ल्यूटीए 500 चैंपियन बनी थी।

चेक गणराज्य की 20 वर्षीय लिंडा फ्रुहविर्टोवा, क्रोएशिया की विश्व नंबर 69 डोना वेकिच (पूर्व विंबलडन सेमीफाइनलिस्ट और ओलंपिक रजत पदक विजेता) और न्यूजीलैंड की लुलु सन से मारिया को इस प्रतियोगिता में कड़ी चुनौती मिलेगी।

टीएनटीए के अध्यक्ष और आयोजन समिति के अध्यक्ष दिग्गज विजय अमृतराज ने भारत में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजन के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है इस तरह का आयोजन भारतीय खिलाड़ियों के विकास और टेनिस की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है। इस तरह के आयोजन से प्रशिक्षण और इस खेल से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। यह टेनिस के लिए शुभ संकेत है।’’

भारत की करमन कौर थांडी को क्वालीफाइंग ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला है।

अंकिता रैना श्रीवल्ली भामिदीपती युगल वर्ग में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। रुतुजा भोसले एक बार फिर से रिया भाटिया के साथ खेलेंगी जबकि प्रार्थना थोम्बरे नीदरलैंड की एरियन हार्टोनो के साथ जोड़ी बनायेंगी।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में