IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका! बाहर हो सकते हैं ये स्टार खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह
चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका! बाहर हो सकते हैं ये स्टार खिलाड़ी, Chennai Super Kings' Deepak Chahar may be out due to injury
Deepak Chahar may be out due to injury
चेन्नई: Deepak Chahar may be out due to injury चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर की चोट गंभीर लग रही है लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम से सकारात्मक खबर मिलने की उम्मीद है ।
Read More : CEO Notice: बेटी की शादी का छपवाया कार्ड तो CEO ने थमाया नोटिस, अब खतरे में आई पिता की नौकरी
Deepak Chahar may be out due to injury फ्लेमिंग ने चाहर की नयी चोट के बारे में तफ्सील से नहीं बताया लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार की रात को दूसरी ही गेंद पर शायद हैमस्ट्रिंग चोट का सामना करना पड़ा । कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और फिजियो से बात करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और मैच में आगे गेंदबाजी नहीं की । चाहर का कैरियर चोटों से प्रभावित रहा है जिसकी वजह से वह भारतीय टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके । फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ चोट ठीक नहीं लग रही है लेकिन मुझे पॉजीटिव रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है ।’’
चेन्नई को चेपॉक पर दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा जब पंजाब ने उसे सात विकेट से हराया । चेपॉक के विकेट के बारे में फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘कुछ कहना कठिन है । हमने इस विकेट के अप्रत्याशित रवैये के बारे में बताया है । पहले बल्लेबाजी करने पर यह आकलन करना मुश्किल हो जाता है कि अच्छा प्रतिस्पर्धी स्कोर क्या होगा।’’

Facebook



