चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 209 का टारगेट, डेवॉन कॉन्वे ने 49 गेंद में ठोके 87 रन…
Chennai Super Kings gave a target of 209 to Delhi Capitals : धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 209 रन का टारगेट दिया है। जवाब में वार्नर और केएस भरत DC के लिए क्रीज पर मौजूद हैं।
नई दिल्ली । धोनी की वाली अगुवाई सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 209 रन का टारगेट दिया है। जवाब में वार्नर और केएस भरत DC के लिए क्रीज पर मौजूद हैं। पहले ओवर के बाद टीम ने बिना विकेट खोकर 8 रन बना लिए हैं। डेवॉन कॉन्वे ने सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। इस बल्लेबाज ने 49 गेंद में 87 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 गेंद में 41 रन बनाए।
Read more : आ रही है मेजर… अदवि शेष जल्द करेंगे धमाका, 26/11 हमले पर आधारित होगी फिल्म
मध्यक्रम में शिवम दुबे के बल्ले से भी जोरदार शॉट निकले और उन्होंने सिर्फ 19 गेंद में 32 रन जड़ दिए। आखिरी ओवरों में धोनी का बल्ला भी बोला और माही ने सिर्फ 8 गेंद में 21 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट खलील अहमद ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट है।

Facebook



