प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिये एफसी गोवा से भिड़ेगा चेन्नइयन एफसी

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिये एफसी गोवा से भिड़ेगा चेन्नइयन एफसी

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिये एफसी गोवा से भिड़ेगा चेन्नइयन एफसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: February 12, 2021 12:26 pm IST

बामबोलिम, 12 फरवरी (भाषा) अब तक मौकों को भुनाने में नाकाम रही चेन्नइयन एफसी की टीम शनिवार को यहां जब एफसी गोवा का सामना करेगी तो वह जीत दर्ज करके इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत बनाये रखने की कोशिश करेगी।

अगर चेन्नइयन इस मैच में एफसी गोवा से हार जाता है तो फिर दो बार के चैंपियन का खिताब का सपना भी टूट जाएगा। यहां तक कि जीत के बाद भी वह अगर मगर के भंवर में फंसा रहेगा।

लेकिन कोच कसाबा लाजलो जानते हैं कि उनकी टीम ऐसा कर सकती है और उन्हें अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। चेन्नइयन के 17 मैचों में 17 अंक हैं।

 ⁠

लाजलो ने कहा, ‘‘जमशेदपुर के खिलाफ हमारे पास जीत का अच्छा मौका था, लेकिन दुर्भाग्यवश हम आत्मघाती गोल खा बैठे और मैच के अंतिम समय में हमें हार झेलनी पड़ी। यह बेहद दर्दनाक था क्योंकि हमारे पास स्कोर करने और मैच जीतने का अच्छा मौका था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें अगले तीन मैचों पर अपना ध्यान लगाना होगा। हमारे लिए गोवा के खिलाफ यह जरूरी है कि हम अपने क्लब के लिए खेलें और यह दिखाएं कि हमारी टीम अब भी अच्छी है।’’

दूसरी तरफ गोवा का लक्ष्य जीत दर्ज करके प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करना होगा। टीम के अब केवल तीन मैच बचे हुए हैं और इनमें वह अंक नहीं गंवानी चाहेगी। एफसी गोवा 16 मैचों में 23 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। उसने गोवा को अपने पिछले मैच में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।

गोवा के मुख्य कोच कोच जुआन फेरांडो ने कहा, ‘‘यह टीम कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग कर रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे खिलाड़ी मजबूत मानसिकता के हैं और वे सभी मैच जीतना चाहते हैं। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि जब स्कोर अच्छा नहीं होता है या जब हम मुश्किल में होते हैं, तो वे एक मजबूत मानसिकता का परिचय देते हैं।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में