चेन्नइयिन एफसी ने बोस्निया के इनेस सिपोविच से करार किया

चेन्नइयिन एफसी ने बोस्निया के इनेस सिपोविच से करार किया

चेन्नइयिन एफसी ने बोस्निया के इनेस सिपोविच से करार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: September 21, 2020 7:56 am IST

चेन्नई, 21 सितंबर (भाषा) दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी ने बोस्निया और हर्जेगोविना के मध्यपंक्ति के खिलाड़ी इनेस सिपोविच के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सत्र के लिए करार किया।

क्लब की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक लंबे कद का यह डिफेंडर कतर की टीम उम्म सलाल से फ्री ट्रांसफर आधार पर उससे जुड़ा।

वह आगामी सत्र के लिए टीम से जुड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी है।

 ⁠

तीस साल के सिपोविच आईएसएल में खेलने वाले बोस्निया के पहले खिलाड़ी होंगे। वह भारत में खेलने को लेकर काफी उत्साहित है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारत में खेलने को लेकर सहज हूं। । मैं इस तरह के बेहतरीन क्लब का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं 2014 में हुए पहले सत्र से चेन्नइयिन एफसी का अनुसरण कर रहा हूं, उस समय मार्को मातेराजी इसके कोच थे। मुझे पता है कि यह एक ऐसी टीम है जिसके प्रशंसकों की संख्या काफी अधिक है और टीम काफी सफल रही है।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में