शतरंज विश्व कप: फ्रेडरिक स्वेन से हारकर विश्व चैंपियन गुकेश बाहर

शतरंज विश्व कप: फ्रेडरिक स्वेन से हारकर विश्व चैंपियन गुकेश बाहर

  •  
  • Publish Date - November 8, 2025 / 09:54 PM IST,
    Updated On - November 8, 2025 / 09:54 PM IST

पणजी (गोवा) आठ नवंबर (भाषा) विश्व चैंपियन डी. गुकेश शनिवार को यहां जर्मनी के फ्रेडरिक स्वेन से तीसरे दौर का मैच हारकर शतरंज विश्व कप से बाहर हो गए, जबकि अर्जुन एरिगैसी और आर. प्रज्ञानानंदा अंतिम-32 चरण में पहुंचने में सफल रहे।

गुकेश को तीसरे दौर की दूसरी बाजी में हार का सामना करना पड़ा।

बेहतर रैंकिंग वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में एरिगैसी और प्रज्ञानानंदा ने क्रमशः उज्बेकिस्तान के शमसिद्दीन वोखिदोव और आर्मेनिया के रॉबर्ट होवहानिस्यान को हराकर अंतिम 32 में जगह बनाई।

इससे पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा और वी प्रणव दूसरे चरण की दूसरी बाजी में क्रमशः बेल्जियम के डेनियल दर्धा और लिथुआनिया के टिटास स्ट्रेमाविसियस को समान 1.5-0.5 अंकों से हराकर विश्व शतरंज कप के अंतिम 32 चरण में जगह बना ली।

टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले हरिकृष्णा कट बनाने वाले पहले भारतीय बने। दर्धा शुरुआती गेम में सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद प्रभावित नहीं कर सके।

प्रणव ने भी काले मोहरों से स्ट्रेमाविसियस को बराबरी पर रोकने के बाद सफेद मोहरों से जीत दर्ज की।

दिप्तयान घोष हालांकि अर्मेनिया के गैब्रियल सर्गिसियन के खिलाफ अपनी लय खोकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। पिछले दौर में रूस के इयान नेपोमनियाची को हरने वाले इस खिलाड़ी ने पहले गेम में सफेद मोहरों से आसान ड्रॉ हासिल करने के बाद दिप्तयान दूसरे गेम में अपनी लय नहीं पकड़ पाए और 0.5-1.5 से हार गए।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता