Chhattisgarh Cricket Premier League: IPL की तरह छत्तीसगढ़ में खेला जाएगा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग, CCPL के लिए ऐसे होगा खिलाड़ियों का सिलेक्शन
Chhattisgarh Cricket Premier League: IPL की तरह छत्तीसगढ़ में खेला जाएगा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग, CCPL के लिए ऐसे होगा खिलाड़ियों का सिलेक्शन
Cricket Match in Raipur Stadium: रायपुर में होगा वनडे और T20 मैच / Image Source: File
रायपुर: Chhattisgarh Cricket Premier League छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग का आयोजन होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अनुरोध पर बीसीसाई की ओर से मैच के लिए हरी झंडी मिल गई है।
Chhattisgarh Cricket Premier League मिली जानकारी के अनुसार आगामी 7 से 14 जून के बीच सीसीपीएल मैच शुरु हो जाएंगे। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आज ये जानकारी दी गई। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले एक साल से इसकी तैयारी चल रही थी और अब जाकर 14 जून से मैच शुरू करने की बीसीसीआई से मंजूरी मिली है।
हालांकि मानसून को देखते हुए 7 जून से मैच शुरू करने का अनुरोध किया गया है। सीसीपीएल के लिए 6 स्पॉन्सर आएंगे और छह टीम बनेगी। हर स्पॉन्सर ऑक्शन में खिलाड़ी को खरेदेगी और अपनी टीम बनाएगी। हर टीम में 20-20 खिलाड़ी लिए जाएंगे। इस तरह छत्तीसगढ़ के 120 क्रिकेटर को खेलने का मौका मिलेगा। इसमें रणजी प्लेयर से लेकर अंडर 19 खिलाड़ी को भी मौका मिलेगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 18 दिनों तक ये मैच चलेगा।

Facebook



