छेत्री को ऐतिहासिक 150वें मैच से पहले सम्मानित किया गया

छेत्री को ऐतिहासिक 150वें मैच से पहले सम्मानित किया गया

  •  
  • Publish Date - March 26, 2024 / 08:54 PM IST,
    Updated On - March 26, 2024 / 08:54 PM IST

गुवाहाटी, 26 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री को मंगलवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सम्मानित किया।

छेत्री ने 37वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके इस मौके को यादगार बना दिया जो उनका 94वां अंतरराष्ट्रीय गोल था। इससे वह गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

छेत्री के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है। यह 39 वर्षीय खिलाड़ी भारत के लिए अपने पहले, 25वें, 50वें, 75वें, 100वें, 125वें और मंगलवार को 150वें मैच में कम से कम एक गोल कर चुका है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे, असम फुटबॉल संघ के सचिव संगरंग ब्रह्मा, एआईएफएफ तकनीकी समिति के अध्यक्ष आई एम विजयन उन गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे जिन्होंने इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान छेत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

छेत्री ने पहली बार राष्ट्रीय टीम की सीनियर जर्सी 12 जून 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ एक मैत्री मैच के दौरान पहनी थी। इस 1-1 से ड्रा मुकाबले में उन्होंने भारत के लिये गोल दागा था। तब से छेत्री राष्ट्रीय टीम के लिए 149 मैच में रिकॉर्ड 93 गोल दागे थे।

भाषा नमिता

नमिता