राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 09:33 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 09:33 PM IST

गुवाहाटी, 15 मई (भाषा) राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

राजस्थान रॉयल्स :

यशस्वी जायसवाल बो करन 04

टॉम कोहलर कैडमोर का शर्मा बो चाहर 18

संजू सैमसन का चाहर बो एलिस 18

रियान पराग पगबाधा बो पटेल 48

रविचंद्रन अश्विन का शशांक सिंह बो अर्शदीप सिंह 28

ध्रुव जुरेल का हरप्रीत बराड़ बो करन 00

रोवमैन पॉवेल का एवं बो चाहर 04

डोनोवन फरेरा का रोसोऊ बो पटेल 07

ट्रेंट बोल्ट रन आउट 12

आवेश खान नाबाद 03

अतिरिक्त : 02

कुल योग : 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन

विकेट पतन : 1-4, 2-40, 3-42, 4-92, 5-97, 6-102, 7-125, 8-138, 9-144

गेंदबाजी :

सैम करन 3-0-24-2

अर्शदीप सिंह 4-0-31-1

नाथन एलिस 4-0-24-1

हर्षल पटेल 4-0-28-2

राहुल चाहर 4-0-26-2

हरप्रीत बराड़ 1-0-10-0

जारी भाषा नमिता

नमिता