छेत्री के गोल से बेंगलुरू एफसी को मिला एक अंक, केरला ब्लास्टर्स ने खेला गोलरहित ड्रॉ

छेत्री के गोल से बेंगलुरू एफसी को मिला एक अंक, केरला ब्लास्टर्स ने खेला गोलरहित ड्रॉ

छेत्री के गोल से बेंगलुरू एफसी को मिला एक अंक, केरला ब्लास्टर्स ने खेला गोलरहित ड्रॉ
Modified Date: January 18, 2025 / 10:31 pm IST
Published Date: January 18, 2025 10:31 pm IST

हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) महान फुटबॉलर सुनील छेत्री के सत्र के 10वें गोल की मदद से बेंगलुरु एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में हैदराबाद एफसी से 1-1 ड्रॉ खेलकर अंक बांटे।

देवेंद्र मुरगांवकर ने पहले हाफ में 21वें मिनट में गोल कर हैदराबाद एफसी को 1-0 से आगे कर दिया।

लेकिन 40 साल के छेत्री ने 78वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। इस तरह छेत्री अपने आईएसएल करियर में दूसरी दफा 10 से ज्यादा गोल करने में कामयाब रहे। उन्होंने 2017-18 अभियान में 14 गोल किये थे।

 ⁠

कोच्चि में एक अन्य मैच में केरला ब्लास्टर्स ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी से गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में