छोले भटूरे, निस्वार्थ स्नेह और मुस्कुराते चेहरे , लारा के भारत प्रेम की वजहें

छोले भटूरे, निस्वार्थ स्नेह और मुस्कुराते चेहरे , लारा के भारत प्रेम की वजहें

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 01:18 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 01:18 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा ) चारों तरफ मुस्कुराते चेहरे, घर की तरह मिलने वाला प्यार और चटपटे छोले भटूरे । वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा को भारत की ओर खींचते हैं और लारा के भारत प्रेम का बॉलीवुड से कोई सरोकार नहीं है ।

आईपीएल में स्टार स्पोटर्स के लिये कमेंट्री कर रहे लारा ने पीटीआई में संपादकों से बातचीत के दौरान क्रिकेट के दीवाने भारत के लिये अपने प्रेम का खुलासा किया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बॉलीवुड का प्रशंसक नहीं हूं । मेरे देश में काफी भारतीय हैं लिहाजा बॉलीवुड को लेकर काफी दिलचस्पी है । मैं अंग्रेजी फिल्मों का भी मुरीद नहीं हूं । मैने हैरी पॉटर वगैरह नहीं देखी है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मुझे भारत में मिलने वाला निस्वार्थ स्नेह पसंद है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब भी आप भारत आते हैं तो जिस तरह से आप पर स्नेह बरसाया जाता है । आप किसी भी कोने में जायें , आपको देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है । यह बहुत अच्छा लगता है और बहुत सकारात्मक भी है ।’’

लारा ने कहा ,‘‘ भारत में आने से मुझ पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । मियामी बीच पर टहलते हुए हर कोई आपको धक्का देकर आगे बढना चाहेगा लेकिन भारत में हर कोई आपकी ओर खिंचा चला आयेगा ।’’

सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर कोच उनका अनुभव बुरा रहा लेकिन उनकी नजर में यह टीम इस साल आईपीएल नॉकआउट में जगह बना सकती है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं साफ कर देना चाहता हूं क्योंकि आपको लगेगा कि सनराइजर्स के साथ मेरा संबंध इतना खराब रहा लेकिन मैं चाहता हूं कि यह टीम आईपीएल में अच्छा करे ।’’

छोले भटूरे के शौकीन लारा ने कहा ,‘‘ मुझे यह बहुत पसंद है । त्रिनिदाद में ऐसा ही व्यंजन मिलता है जिसे डबल्स कहते हैं । त्रिनिदाद का डबल्स और यहां छोटे भटूरे एक से हैं । भारतीय खिलाड़ी भी जब त्रिनिदाद आयेंगे तो उन्हें हमारा डबल्स बहुत पसंद आयेगा ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर