चोपड़ा ने वेबर को हराकर दो साल में पहला डायमंड लीग खिताब जीता

चोपड़ा ने वेबर को हराकर दो साल में पहला डायमंड लीग खिताब जीता

चोपड़ा ने वेबर को हराकर दो साल में पहला डायमंड लीग खिताब जीता
Modified Date: June 21, 2025 / 08:32 am IST
Published Date: June 21, 2025 8:32 am IST

पेरिस, 21 जून (भाषा) ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता भारतीय भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने यहां कड़े मुकाबले में जर्मनी के जूलियन वेबर को हराकर दो साल में अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता।

शुक्रवार देर रात संपन्न प्रतियोगिता में 27 वर्षीय चोपड़ा ने अपने पहले राउंड में 88.16 मीटर की दूरी तय करके खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में कई स्टार खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसने पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो 90 मीटर की दूरी तय कर चुके हैं।

चोपड़ा का दूसरा थ्रो 85.10 मीटर का था और इसके बाद उन्होंने अपने अगले तीन प्रयासों में फाउल किया। उन्होंने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 82.89 मीटर का थ्रो किया।

 ⁠

वेबर 87.88 मीटर के अपने शुरुआती प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे। ब्राजील के लुईज़ मौरिसियो दा सिल्वा ने 86.62 मीटर के अपने तीसरे प्रयास के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में