CM Bhupesh Tweet: “2019 का बदला आज माँ भारती के सपूतों ने लिया है”.. भारत की जीत पर CM भूपेश ने लिखी ये बात
प्रशंसकों का कहना है कि यह जीत भारत का बदला भी है। भारत ने 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है।
CM Bhupesh Tweet on IND vs NZ Match
रायपुर: भारत ने आज धर्मशाला में खेले गए मुकाबले को शानदार तरीके से अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड को मात देते हुए भारत ने इस मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, हालाँकि अपना शतक पूरा करने से वह चूक गये। इस जीत के साथ ही भारत एक बार फिर से वर्ल्डकप विजेता के लिए सबसे बड़े दावेदार के तौर पर उभरा है। प्रशंसकों का कहना है कि यह जीत भारत का बदला भी है। भारत ने 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है।
MP Assembly Election 2023 : किस वर्ग को कितनी टिकट? देखिए टिकट बंटवारे का पूरा विश्लेषण…
लेकिन ऐसा मानना सिर्फ आम क्रिकेट प्रशंसको का नहीं है बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल का भी है। उन्होंने मैच के बाद भारतीय टीम को बधाई देते हुए ट्वीट भी किया है। सीएम ने लिखा “कुछ स्थायी नहीं होता.. आज न्यूज़ीलैंड को समझ आ गया होगा। 2019 का बदला आज माँ भारती के सपूतों ने लिया है। इंडिया की जीत आज भारत के हर उस आंसू की जीत है जो सपना टूटने पर 4 साल पहले गिरे थे। “विराट” विजय की सबको बधाई, शुभकामनाएँ।”
कुछ स्थायी नहीं होता.. आज न्यूज़ीलैंड को समझ आ गया होगा.
2019 का बदला आज माँ भारती के सपूतों ने लिया है.
INDIA🇮🇳 की जीत आज भारत के हर उस आंसू की जीत है जो सपना टूटने पर 4 साल पहले गिरे थे.
“विराट” विजय की सबको बधाई, शुभकामनाएँ.#INDvsNZ 🏏
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 22, 2023

Facebook



