MP Assembly Election 2023 : किस वर्ग को कितनी टिकट? देखिए टिकट बंटवारे का पूरा विश्लेषण…देखें

MP Assembly Election 2023: इन सीटों पर देखने से भाजपा और कांग्रेस का टिकट बंटवारे का गणित एक जैसा ही है। इस एनालिसिस से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार एमपी में कांटे की टक्कर बीजेपी और कांग्रेस में देखेने को मिलेगी।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2023 / 11:30 PM IST,
    Updated On - October 22, 2023 / 11:44 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से भाजपा ने 228 तो कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर देखने से भाजपा और कांग्रेस का टिकट बंटवारे का गणित एक जैसा ही है। इस एनालिसिस से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार एमपी में कांटे की टक्कर बीजेपी और कांग्रेस में देखेने को मिलेगी।

बीजेपी – 228 सीटें घोषित,
कांग्रेस – 229 सीटें घोषित,
युवा उम्मीदवार
बीजेपी – 98
कांग्रेस – 99
महिला उम्मीदवार
बीजेपी – 28
कांग्रेस – 30
ओबीसी उम्मीदवार
बीजेपी – 69
कांग्रेस – 62
एससी उम्मीदवार
बीजेपी – 34
कांग्रेस – 34
एसटी उम्मीदवार
बीजेपी – 47
कांग्रेस – 48

read more: Saraipali Assembly Election 2023 : कांग्रेस ने सरायपाली से महिला उम्मीदवार पर खेला दांव, चातुरी नंद ने जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार 

read more: CG Raipur City North Seat: कांग्रेस के ‘कुलदीपक’.. विरोध और प्रदर्शन के बावजूद आलाकमान का जीता भरोसा, मिला चौथी बार मौक़ा