सरकारी विभागों में खेल कोटे से भर्ती होने वाले खिलाड़ियों के लिए कोचिंग कोर्स शुरू
सरकारी विभागों में खेल कोटे से भर्ती होने वाले खिलाड़ियों के लिए कोचिंग कोर्स शुरू
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ियों के प्रतिस्पर्धी करियर समाप्त होने के बाद भी खेलों से जुड़े रहने के उद्देश्य के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभागों में खेल कोटे से भर्ती होने वाले एथलीटों को पटियाला के एनआईएस में दो साल के ‘स्पेशल कैपेसिटी बिल्डिंग कोर्स’ की पेशकश की जाएगी।
इस पाठ्यक्रम का मकसद इन विभागों में कार्यरत खिलाड़ियों को पेशेवर कोचिंग की योग्यता दिलाना है।
यह पाठ्यक्रम 27 अक्टूबर से शुरू होगा और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है।
यह पहल खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने इस उद्देश्य के तहत की है कि भारत के खिलाड़ी अपने प्रतिस्पर्धी करियर के समाप्त होने के बाद भी देश के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में सक्रिय रूप से शामिल रहें।
खेल मंत्रालय के एक नोट में कहा गया है, ‘‘सभी चार लेवल को पूरा करने पर कोचिंग में डिप्लोमा समकक्ष प्रमाण पत्र मिलेगा। ’’
यह पाठ्यक्रम कार्यरत पेशेवरों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें इसे दो साल के भीतर पूरा करा होगा।
इस पाठ्यक्रम में एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, जूडो, हॉकी और कुश्ती शामिल होंगे।
पटियाला का नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) पहले से ही 26 स्पर्धाओं में कोचिंग में एक प्रतिष्ठित डिप्लोमा प्रदान करता है लेकिन यह पाठ्यक्रम उस मॉड्यूल से अलग है क्योंकि इसका उद्देश्य उन खिलाड़ियों को फिर से एकत्रित करना है जो सरकारी विभागों में कार्यरत हैं और जिनका खेलों से संपर्क खत्म हो चुका है।
भाषा
नमिता मोना
मोना

Facebook



