कोको गॉफ और एलिना स्वितोलिना में होगा खिताबी मुकाबला

कोको गॉफ और एलिना स्वितोलिना में होगा खिताबी मुकाबला

कोको गॉफ और एलिना स्वितोलिना में होगा खिताबी मुकाबला
Modified Date: January 6, 2024 / 02:28 pm IST
Published Date: January 6, 2024 2:28 pm IST

ऑकलैंड, छह जनवरी (एपी) पिछली बार की चैंपियन कोको गॉफ ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां ऑकलैंड क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर अपने खिताब का बचाव करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए।

अमेरिका की इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में हमवतन एम्मा नवाराे को केवल 62 मिनट में 6-3, 6-1से हराया। गॉफ इस तरह से ऑकलैंड में दो वर्षों में लगातार 18 सेट और नौ मैच जीत चुकी है।

रविवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीन की वांग ज़ियू पर 2-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।

 ⁠

स्वितोलिना को इस मैच के दौरान दो बार ‘मेडिकल टाइमआउट’ भी लेना पड़ा लेकिन आखिर में वह चीन की अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराने में सफल रही।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में