कोको गॉफ की एडीलेड इंटरनेशनल में संघर्षपूर्ण जीत

कोको गॉफ की एडीलेड इंटरनेशनल में संघर्षपूर्ण जीत

कोको गॉफ की एडीलेड इंटरनेशनल में संघर्षपूर्ण जीत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: February 23, 2021 7:48 am IST

एडीलेड, 23 फरवरी (एपी) आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने वाली 16 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने मंगलवार को यहां एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की।

गॉफ ने जैस्माइन पाओलिनी को 6-4, 6-7 (4), 6-2 से हराया। इससे पहले उन्होंने क्वालीफाईंग में दो जीत दर्ज करके मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी।

एडीलेड में मंगलवार को खेले गये अन्य मैचों में फ्रेंच ओपन चैंपियन और पांचवीं वरीयता प्राप्त इगा स्वीतेक ने अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को 6-3, 6-4 से, छठी वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच ने लुडमिला सैम्सोनोवा को 4-6, 6-0, 7-5 से और जिल टीचमैन ने क्रिस्टीना मलाडेनोविच को 6-2, 7-6 (5) से हराया।

 ⁠

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में