WWE WrestleMania XL : कोडी रोड्स ने रचा इतिहास, रोमन रेंज को हराकर बने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन

WWE WrestleMania XL : कोडी रोड्स ने इस साल WrestleMania के नाईट 2 में रोमन रेंस को हराते हुए इतिहास रच दिया।

WWE WrestleMania XL : कोडी रोड्स ने रचा इतिहास, रोमन रेंज को हराकर बने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन

WWE WrestleMania XL

Modified Date: April 8, 2024 / 02:56 pm IST
Published Date: April 8, 2024 2:56 pm IST

नई दिल्ली : WWE WrestleMania XL : कोडी रोड्स ने इस साल WrestleMania के नाईट 2 में रोमन रेंस को हराते हुए इतिहास रच दिया। इसके साथ ही कोडी नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं। अब रोमन को अपने दुश्मन रोड्स से जमकर वाह-वाही मिली है। अमेरिकन नाईटमेयर ने ट्राइबल चीफ को हराकर अपनी कहानी भी खत्म कर ली है। फैंस इस पल को आने वाले लंबे समय तक शायद ही भूल पाएंगे। इसके अलावा ऐसा भी लग रहा है कि कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के साथ कंपनी नए एरा में प्रवेश कर चुकी है।

यह भी पढ़ें : Indian Bhabhi Sexy Video : Indian Bhabhi ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, वीडियो देख यूजर्स हो रहे बेकाबू 

पसंद नहीं आया रोमन का स्टाइल

WWE WrestleMania XL :  कोडी WrestleMania XL का समापन होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने। रोड्स ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोमन रेंस के आइकॉनिक टाइटल रन के बारे में खुलकर बात की। बेबीफेस सुपरस्टार ने साफ कर दिया कि वो इसे स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का महानतम चैंपियनशिप रन मानते हैं। हालांकि, अमेरिकन नाईटमेयर को ट्राइबल चीफ का इतने लंबे समय तक टाइटल होल्ड करने का तरीका पसंद नहीं आया।

 ⁠

नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा, “रोमन रेंस और मैं बिल्कुल भी अच्छे दोस्त नहीं हैं लेकिन उनका रन स्पोर्ट्स & एंटरटेनमेंट में महानतम चैंपियनशिप रन है। हालांकि, मैं उनके स्टाइल से सहमत नहीं हूं जिस तरह वो इतने लंबे समय तक चैंपियन बने रहे। मुझे उम्मीद है कि मैं उसका आधा भी चैंपियन बनने में कामयाब रहूंगा जैसा कि वो WWE में लीडर के रूप में थे।”

यह भी पढ़ें : Jabalpur News: विशेष पुलिस अधिकारी की ट्रेनिंग लेने पहुंचे हजारों अतिथि शिक्षकों का फूटा गुस्सा, बदइंतजामी को लेकर जताई नाराजगी 

रोमन रेंस और कोडी रोड्स की राइवलरी का हुआ अंत

WWE WrestleMania XL :  WWE WrestleMania XL नाईट 2 में हुआ रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच किसी सिनेमा से कम नहीं था। इस मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। इस मैच के दौरान रोमन की मदद करने के लिए जिमी उसो, सोलो सिकोआ और द रॉक आए। वहीं, जे उसो, जॉन सीना, द अंडरटेकर और सैथ रॉलिंस ने कोडी की मदद करते हुए द ब्लडलाइन को धूल चटाई। इसके बाद अमेरिकन नाईटमेयर ने ट्राइबल चीफ को तीन क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन जीत ली। ऐसा लग रहा है कि इसके साथ ही WWE में कोडी रोड्स-रोमन रेंस की महान राइवलरी का अंत हो चुका है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.