कोयंबटूर ओपन: मनीष ठाकरान 66 का कार्ड खेलकर संयुक्त बढ़त पर

कोयंबटूर ओपन: मनीष ठाकरान 66 का कार्ड खेलकर संयुक्त बढ़त पर

कोयंबटूर ओपन: मनीष ठाकरान 66 का कार्ड खेलकर संयुक्त बढ़त पर
Modified Date: August 23, 2023 / 08:04 pm IST
Published Date: August 23, 2023 8:04 pm IST

कोयंबटूर, 23 अगस्त (भाषा) मनीष ठकरान ने बुधवार को यहां दूसरे दौर में छह अंडर 66 का शानदार कार्ड खेला, जिससे वह आर्यन रूपा आनंद (68) और श्रीलंका के एन थंगराजा (68) के साथ कोयंबटूर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बाद संयुक्त बढ़त पर हैं।

कोयंबटूर गोल्फ क्लब में खेली जा रही इस एक करोड़ रुपए इनामी प्रतियोगिता में दो दौर के बाद इन तीनों खिलाड़ियों का कुल स्कोर 10 अंडर 134 है।

दिल्ली के सप्तक तलवार नौ अंडर 135 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर हैं।

 ⁠

कट तीन ओवर 147 पर गया और कुल 55 खिलाड़ियों ने इसमें जगह बनाई।

गुड़गांव के रहने वाले मनीष पहले दौर के बाद संयुक्त पांचवें स्थान पर थे लेकिन दूसरे दौर में उन्होंने अंतिम नौ होल में पांच बर्डी लगाई जिससे वह संयुक्त बढ़त हासिल करने में सफल रहे।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में