कप्तान विराट को​हली के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, BCCI ने ऐसे दिया जवाब… देखिए

कप्तान विराट को​हली के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, BCCI ने ऐसे दिया जवाब... देखिए

कप्तान विराट को​हली के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, BCCI ने ऐसे दिया जवाब… देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: July 5, 2020 2:08 pm IST

नईदिल्ली। बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डीके जैन को पत्र लिखकर एक शिकायत भेजी गई है जिसमें कहा गया है कि विराट कोहली ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों का उल्लंघन किया है। इस ईमेल में यह कहा गया है कि विराट एक साथ दो पद पर है और यहां हितों का टकराव हो रहा है। एक तरफ वो भारतीय टीम के खिलाड़ी और कप्तान है और साथ ही साथ वो एक स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी में भी डायरेक्टर के पद पर हैं जो भारतीय टीम के ही कुछ खिलाड़ियों को मैनेज भी करते हैं।

ये भी पढ़ें: एक साल तक लागू रहेगी कोरोना गाइडलाइन, केरल सरकार ने…

शिकायतकर्ता मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने आगे आरोप लगाया और कहा कि यह बीसीसीआई के नियम 38 (4) का सरासर उल्लंघन है जिसे भारत के सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। इसलिए उन्हें कह दिया जाए कि वो एक पद से खुद को हटा लें। या तो कप्तानी चुनें या डायरेक्टर बने रहें। इस पूरे मामले पर बोर्ड के एक अधिकारी ने बीते कुछ सालों से आ रही शिकायतों को लेकर कहा कि इनका पैटर्न एक है और साथ ही कहा है कि यह उथल-पुथल मचाने और उन लोगों को ब्लैकमेल करने की कोशिश है जिन्होंने देश के लिए काफी कुछ किया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: ICC चेयरमैन के लिए सौरव गांगुली प्रबल दावेदार, किससे होगा कड़ा मुका…

अधिकारी ने आगे कहा कि एक बार आप जब शिकायतों को देखेंगे तो पता चल जाएगा कि यह शिकायतें प्रेरित हैं। कोई न कोई बीसीसीआई अधिकारियों को घेरने की कोशिश कर रहा है और अब वह भारतीय टीम के कप्तान को किसी कारण से घेर रहा है। जो बीते छह साल में हुआ है, यह पैटर्न साफ दिखाई दे रहा है। आप ईमेल और उसकी भाषा को देख लीजिए, यह साफ पता चल रहा है कि यह सफल लोगों के दामन पर दाग लगाने की कोशिश है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के जेहन में आज भी गूंज रहा ये सवाल, 700 …

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com