मेस्सी को लेकर असमंजस बरकरार, बार्सिलोना पहला मैच विल्लारीयाल से खेलेगा

मेस्सी को लेकर असमंजस बरकरार, बार्सिलोना पहला मैच विल्लारीयाल से खेलेगा

मेस्सी को लेकर असमंजस बरकरार, बार्सिलोना पहला मैच विल्लारीयाल से खेलेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: September 1, 2020 8:28 am IST

मैड्रिड, एक सितंबर (एपी) बार्सिलोना यह नहीं जानता कि अगले सत्र में उसे स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की सेवाएं मिल पाएंगी या नहीं लेकिन उसे इतना पता है कि नये सत्र की शुरुआत में वह अपना पहला मैच सितंबर के आखिर में विल्लारीयाल के खिलाफ खेलेगा।

स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा ने सोमवार को अपने कैलेंडर की घोषणा की। पहले दौर के मैच सितंबर के दूसरे सप्ताहांत में खेले जाएंगे। लेकिन पिछले सत्र में देर तक खेलने वाले बार्सिलोना और कुछ अन्य टीमों को को तैयारी के लिये समय दिया गया है और उनके शुरुआती मैच स्थगित कर दिये गये।

सभी मैच खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे। लीग को उम्मीद थी कि मैचों में सीमित संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी लेकिन स्पेन में कोरोना वायरस के कई नये मामले सामने आ गये हैं।

 ⁠

मेस्सी ने पिछले सप्ताह बार्सिलोना को बताया था कि वह क्लब छोड़ना चाहते थे। वह सोमवार को टीम के पहले अभ्यास सत्र के लिये नहीं आये। वह रविवार को कोरोना वायरस परीक्षण के लिये भी नहीं पहुंचे थे जो क्लब के ट्रेनिंग सेंटर में किया गया था।

बार्सिलोना को अपना पहला मैच में इस साल शीर्ष डिवीजन में जगह बनाने वाले एल्ची के खिलाफ और दूसरा मैच एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ खेलना था लेकिन इन्हें स्थगित कर दिया गया है। अब बार्सिलोना 27 सितंबर को विल्लारीयाल के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रीयाल मैड्रिड के खिलाफ उसका पहला मैच अक्टूबर में कैंप नोउ में जबकि दूसरा मैच अगले साल 11 अप्रैल को मैड्रिड में होगा।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में