कोपा अमेरिका : पराग्वे को हराकर अर्जेंटीना नॉकआउट चरण में

कोपा अमेरिका : पराग्वे को हराकर अर्जेंटीना नॉकआउट चरण में

कोपा अमेरिका : पराग्वे को हराकर अर्जेंटीना नॉकआउट चरण में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: June 22, 2021 6:54 am IST

साओ पाउलो, 22 जून ( एपी ) पापू गोमेज के दसवें मिनट में किये गए गोल की मदद से अर्जेंटीना ने पराग्वे को 1 . 0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली ।

अर्जेंटीना अब तीन मैचों में सात अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर है । यह लियोनेल मेस्सी का रिकॉर्ड 147वां मैच भी था जिन्होंने पूर्व डिफेंडर जेवियर मस्केरानो की बराबरी कर ली ।

चिली भी उरूग्वे से 1 . 1 से ड्रॉ के बाद इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है । पराग्वे के तीन और उरूग्वे के एक अंक हैं जबकि बोलिविया ने खाता नहीं खोला है ।

 ⁠

अर्जेंटीना को आखिरी ग्रुप मैच में सोमवार को बोलिविया से खेलना है जबकि पराग्वे की टक्कर चिली से होगी ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में