न्यूजर्सी और चार्लोट में होंगे कोपा अमेरिका सेमीफाइनल

न्यूजर्सी और चार्लोट में होंगे कोपा अमेरिका सेमीफाइनल

न्यूजर्सी और चार्लोट में होंगे कोपा अमेरिका सेमीफाइनल
Modified Date: December 5, 2023 / 11:45 am IST
Published Date: December 5, 2023 11:45 am IST

अटलांटा, पांच दिसंबर ( एपी ) अमेरिका के 14 शहरों में अगले साल कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जायेगा और सेमीफाइनल न्यूजर्सी तथा चार्लोट में खेले जायेंगे ।

मेजबान अमेरिका को ग्रुप सी में रखा गया है और वह 23 जून को एरलिंगटन, टैक्सास में पहला मैच खेलेगा ।

क्वार्टर फाइनल चार, पांच और छह जुलाई को क्रमश: ह्यूस्टन, टैक्सास, एरिजोना और लास वेगास में खेले जायेंगे ।

 ⁠

टूर्नामेंट के ड्रॉ बृहस्पतिवार को मियामी में निकाले जायेंगे ।

मौजूदा कोपा अमेरिका और विश्व कप चैम्पियन लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना को ग्रुप ए में रखा गया है ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में