कोर्नेट ने पांचवीं वरीय आंद्रिस्कू को हराकर उलटफेर किया

कोर्नेट ने पांचवीं वरीय आंद्रिस्कू को हराकर उलटफेर किया

कोर्नेट ने पांचवीं वरीय आंद्रिस्कू को हराकर उलटफेर किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: June 30, 2021 1:09 pm IST

लंदन, 30 जून (एपी) फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के पहले दौर में पांचवीं वरीयता प्राप्त बियांका आंद्रिस्कू को हराकर उलटफेर किया।

कोर्नेट ने दो हफ्तों में दूसरी बार आंद्रिस्कू को पराजित किया है। उन्होंने पूर्व अमेरिकी चैम्पियन आंद्रिस्कू की पांच बार सर्विस तोड़ी और कनाडा की इस खिलाड़ी को 6-2 6-1 से शिकस्त दी।

कोर्नेट ने दो हफ्ते पहले बर्लिन में भी आंद्रिस्कू को हराया था।

 ⁠

फ्रेंच ओपन उप विजेता और 16वीं वरीय अनास्तासिया पावलुचेंकोवा ने अना बोगडान पर एक घंटे में 6-2 6-2 से जीत दर्ज करके दूसरे दौर में प्रवेश किया।

कैमिलिया जियोर्जी और 19वीं वरीय कैरोलिना मुचोवा भी दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं।

एपी नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में