कोरोना वायरस के कारण बुंदेसलीगा में हेर्था के अगले तीन मुकाबले स्थगित

कोरोना वायरस के कारण बुंदेसलीगा में हेर्था के अगले तीन मुकाबले स्थगित

  •  
  • Publish Date - April 16, 2021 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

बर्लिन, 16 अप्रैल (एपी) हेर्था बर्लिन के अगले तीन बुंदेसलीगा फुटबॉल मैचों को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि पूरी टीम को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बाद पृथकवास में जाने का आदेश दिया गया है।

जर्मन फुटबॉल लीग ने शुक्रवार को कहा कि वे रविवार को मेंज, 21 अप्रैल को फ्रेबर्ग और 24 अप्रैल को शाल्के के खिलाफ होने वाले मुकाबलों की नई तारीखों की घोषणा जल्द करेगी।

मुकाबले स्थगित होने से हेर्था का अगले महीने कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। हेर्था की टीम अभी 18 टीमों की तालिका में 15वें स्थान पर चल रही है और उस पर निचली लीग में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। अभी छह दौर के मुकाबले खेले जाने बाकी हैं।

मुख्य कोच पाल दरदाई, उनके एक सहायक कोच और दो खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद बर्लिन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पूरी टीम को 14 दिन तक घर में पृथकवास पर रहने को कहा है। गोलकीपर रुने जार्सटीन भी इस महीने पॉजिटिव पाए गए थे।

एपी सुधीर नमिता

नमिता