स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं झेल सके : माक्ररम

स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं झेल सके : माक्ररम

स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं झेल सके : माक्ररम
Modified Date: June 30, 2024 / 01:10 am IST
Published Date: June 30, 2024 1:10 am IST

ब्रिजटाउन, 29 जून ( भाषा ) दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में उनकी टीम स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं झेल सकी ।

विराट कोहली के 76 रन और डैथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह तथा हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया ।

माक्ररम ने हार के बाद कहा ,‘‘ फिलहाल तो निराश हूं । इससे उबरने में समय लगेगा । हमने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी भी अच्छी रही लेकिन जीत तक नहीं पहुंच सके ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने कई मैचों में देखा कि आखिरी गेंद तक कुछ नहीं कह सकते । स्कोरबोर्ड का दबाव हमेशा था । यह अच्छा मैच था और इसने साबित किया कि हम फाइनल खेलने के हकदार थे ।’’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में