जीव आयरिश लीजेंड्स गोल्फ में संयुक्त चौथे स्थान पर

जीव आयरिश लीजेंड्स गोल्फ में संयुक्त चौथे स्थान पर

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 05:27 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 05:27 PM IST

किलकेनी (आयरलैंड), 17 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने यहां ‘आयरिश लीजेंड्स गोल्फ टूर्नामेंट’ के दूसरे दिन पांच अंडर 67 का संयुक्त रूप से दिन का सबसे बेहतर कार्ड खेला जिससे वह दो दौर के खेल के बाद संयुक्त चौथे स्थान पर है।

उन्होंने पहले दौर में 70 का कार्ड खेला था जिससे उनका कुल स्कोर सात अंडर का है।

उनके और तालिका में शीर्ष पर काबिज कीथ हॉर्न (65-68) के बीच चार शॉट का फासला है।

जीव पिछले साल इस स्पर्धा में संयुक्त आठवें स्थान पर रहे थे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता