अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बजा ‘महाराज’ का डंका, जानिए कौन हैं ये
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बजा ‘महाराज’ का डंका, जानिए कौन हैं ये
कोलंबो। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दिनों ‘महाराज’ का डंका बज रहा है। ये महाराज हैं भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर। पूरा नाम है केशव महाराज। डंका इसलिए बज रहा है क्योंकि इस बाएं हाथ के स्पिनर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अकेल 9 विकेट लिए, जिसमें से 8 तो एक ही पारी में लिए।
महाराज के लिए गए 9 विकेटों के दम पर ही दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को मेजबान श्रीलंका को 338 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। शुक्रवार तक श्री लंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे। इसमें भारतीय मूल के केशव ने 8 विकेट लिए थे। एक पारी में ऐसा करने वाले वे 17वें और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बॉलर हैं।
यह भी पढ़ें : ट्रंप को पुतिन के दिए गिफ्ट की रोज हो रही सुरक्षा जांच, जानिए क्या है माजरा
महाराज के अलावा कागिसो रबाडा एक विकेट लेने में सफल रहे। महाराज का यह प्रदर्शन श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अगर वह एक विकेट और भी ले लेते तो इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के बाद एक पारी के सभी विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज होते।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



