शादी के बंधन में बंधेंगे क्रिकेटर दीपक चाहर, इस तारीख को लेंगे सात फेरे, शुरू हुई तैयारियां
शादी के बंधन में बंधेंगे क्रिकेटर दीपक चाहर, इस तारीख को लेंगे सात फेरेः Cricketer Deepak Chahar's wedding will be held on June 1, preparations started
आगरा : Cricketer Deepak Chahar’s wedding चोट के कारण हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर रहे भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर एक जून को अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ विवाह के बंधन में बंधेंगे।
Read more : खेत में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, इस वजह से गई जान
Cricketer Deepak Chahar’s wedding आगरा के वायु विहार में रहने वाले चाहर और जया फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में फेरे लेंगे। मंगलवार को मेहंदी की रस्म और संगीत समारोह का आयोजन किया गया।
Read more : रायपुर एयरपोर्ट पर अवैध पिस्टल के साथ पकड़ाया युवक, बड़ी घटना को अंजाम देने की आशंका
बुधवार दस बजे हल्दी रस्म और रात नौ बजे विवाह समारोह शुरू होगा। शादी समारोह में चाहर के परिवार के लोग तथा अन्य करीबी मित्र भी शामिल होंगे। चाहर की रॉयल शादी के लिए शाही दावत का इंतजाम भी किया गया है। खाने में आगरा की स्पेशल चाट के अलावा हाथरस की रबड़ी आदि भी होगी।
Read more : डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा, जानिए कितने रुपए के बराबर है एक डॉलर वैल्यू ?

Facebook



