Kuldeep Yadav Engagement: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त से की सगाई, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, देखें आप भी..
Kuldeep Yadav Engagement: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त से की सगाई, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
Kuldeep Yadav Engagement | Photo Credit: IBC24
- कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त वंशिका से की सगाई
- वंशिका हैं कानपुर निवासी
- परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में सगाई संपन्न
लखनऊ: Kuldeep Yadav Engagement टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के फैंस के लिए एक अच्छ खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, कुलदीप यादव ने आज अपनी बचपन की दोस्त से सगाई कर ली है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने लखनऊ में में आज बुधवार को आयोजित एक समारोह में बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की है।
कौन है वंशिका?
मिली जानकारी के अनुसार, वंशिका कानपुर की रहने वाली है। उनके पिता एलआईसी में कार्यरत है। दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद आज दोनों ने सगाई की है। इस समारोह में रिंकू सिंह सहित कई जाने-माने क्रिकेटर शामिल हुए
यह समारोह बेहद सादगीपूर्ण और पारिवारिक माहौल में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और कुछ खास मित्र ही शामिल हुए। कुलदीप और वंशिका लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और अब इस रिश्ते को एक नई शुरुआत दी है। फैंस और क्रिकेट जगत से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है। सभी को अब इस स्टार क्रिकेटर की शादी का इंतजार है, जिसकी तारीख जल्द घोषित किए जाने की संभावना है।
Kuldeep Yadav got engaged to Vanshika, his childhood friend, in an intimate ceremony in Lucknow! ❤️
Vanshika is a native of Kanpur! The engagement was attended by several notable cricketers, including Rinku Singh, who joined in to celebrate the joyous occasion! 💖#KuldeepYadav pic.twitter.com/QcCwrDa2P7
— OneCricket (@OneCricketApp) June 4, 2025

Facebook



