चेन्नई सुपर किंग्स के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, अब नए रोल में आएंगे नजर
चेन्नई सुपर किंग्स के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, अब नए रोल में आएंगे नजर! CSK legend Dwayne Bravo retires from IPL
CSK legend Dwayne Bravo retires
नईदिल्ली। CSK legend Dwayne Bravo retires आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से सन्यांस लेने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, ड्वेन ब्रावो इंटरनेशल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह दिया है। ड्वेन ब्रावो साल 2011 से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा थे।
CSK legend Dwayne Bravo retires हाल ही में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रिलीज किया था। अब ये खिलाड़ी आईपीएल के अगले सीजन में खेलता नजर नहीं आएगा। हालांकि वह अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बतौर कोच जुड़ने जा रहा है। 39 साल के ब्रावो इस टीम के साथ 2010 के आखिर में जुड़े थे और 2011 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं। 2016 और 2017 में चेन्नई के बैन होने पर ब्रावो दूसरी टीम से खेले थे।
सीएसके के बॉलिंग कोच बने ब्रावो
ब्रावो अब आईपीएल 2023 में लक्ष्मीपति बालाजी की जगह चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच का रोल निभाते नजर आएंगे। बालाजी ने निजी कारणों से एक साल के लिए ब्रेक लिया है। ब्रावो 2008 से आईपीएल से जुड़े रहे हैं। शुरुआत में वह मुंबई इंडियंस से तीन सीजन खेले।
The streets will never forget…💛#ChampionForever 🦁 pic.twitter.com/am3oTQu7Ce
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 2, 2022

Facebook



