अगले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर सीएसके नए खिलाड़ियों को आजमा सकता है: कोच फ्लेमिंग

अगले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर सीएसके नए खिलाड़ियों को आजमा सकता है: कोच फ्लेमिंग

अगले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर सीएसके नए खिलाड़ियों को आजमा सकता है: कोच फ्लेमिंग
Modified Date: April 19, 2025 / 07:18 pm IST
Published Date: April 19, 2025 7:18 pm IST

मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने  पांच बार की विजेता टीम के इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में मुश्किल स्थिति में होने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर अगले दो मैच योजना के अनुसार नहीं होते हैं तो टीम आईपीएल के दूसरे भाग में अनुभवी खिलाड़ियों की जगह नए चेहरों को लाने में संकोच नहीं करेगी।

चेन्नई की टीम सात मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। चेन्नई को हालांकि अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाना जाता है।

फ्लेमिंग ने रविवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ यह (हमारे लिए) एक नाजुक दौर है। हम अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए है। हम खिलाड़ियों को लय हासिल करने के लिए अधिक समय देने और परिणाम प्राप्त करने की चाहत के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से, हम जिस स्थिति में हैं उसमें हमारे पास धैर्य रखने के लिए समय नहीं है। दूसरी ओर, हम जादुई फॉर्मूला खोजने की कोशिश में लगातार बदलाव नहीं करना चाहते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस सत्र के साथ थोड़ा आगे की ओर भी देख रहे हैं। हम भविष्य के लिए खिलाड़ियों के विकास को सुनिश्चित करना चाहते है। अगले कुछ मैचों में अगर चीजें ठीक नहीं रही तो नये खिलाड़ी मैदान में दिख सकते है।’’

फ्लेमिंग ने टीम द्वारा आजमाए जाने वाले किसी खिलाड़ी का नाम लिये बिना कहा कि टीम की मौजूदा स्थिति सभी खिलाड़ी जगह बनाने की दौड़ में है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अब तक के परिणामों ने सभी खिलाड़ियों को खेल में शामिल किया है। अतीत में अधिक अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बने रहना हमारी परंपरा रही है और उन्होंने हमें वह परिणाम दिया है जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपको अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते, तो टीम के सभी सदस्यों और उनकी मानसिकता का परीक्षण होता है। ऐसे में  निश्चित रूप हम इस वर्ष टीम में पहले की तुलना में अधिक खिलाड़ियों का उपयोग करेंगे।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में