सीएसके अध्यक्ष एल सबारत्नम का निधन

सीएसके अध्यक्ष एल सबारत्नम का निधन

सीएसके अध्यक्ष एल सबारत्नम का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: April 25, 2021 11:26 am IST

चेन्नई, 25 अप्रैल (भाषा) चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड के निदेशक और अध्यक्ष एल सबारत्नम का संक्षिप्त बीमारी के बाद रविवार को यहां निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वह 80 बरस के थे।

सबारत्नम के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।

 ⁠

सबारत्नम लंबे समय तक चेट्टिनाद सीमेंट कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक रहे। इससे पहले वह चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और इंडियन आयल कारपोरेशन के भी निदेशक रहे।

सबारत्नम इंडिया सीमेंट्स के सलाहकार और कोरोमंडल सूगर्स के निदेशक और सीईओ भी रहे।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में