IPL 2023: Chennai Super Kings में अचानक हुई धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, जानिए क्यों ऐन वक्त पर टीम में हुआ बड़ा बदलाव
IPL 2023: Chennai Super Kings में अचानक हुई धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, जानिए क्यों ऐन वक्त पर टीम में हुआ बड़ा बदलाव! CSK replace Mukesh Chaudhary
Sisanda Magala dropped from Chennai Super Kings
अहमदाबाद: CSK replace Mukesh Chaudhary चेन्नई सुपर किंग्स ने बाएं हाथ के चोटिल तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की गुरुवार को आकाश सिंह को टीम में शामिल किया। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में पदार्पण पर 16 विकेट लेने वाले मुकेश स्ट्रेस फ्रैक्चर (शरीर के किसी एक जगह की हड्डी पर लगातार दबाव बनने से लगने वाली चोट) से उबर रहे हैं और इस टी20 लीग के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं।
CSK replace Mukesh Chaudhary आकाश सिंह 2020 में भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। वह इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके है। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक नौ लिस्ट ए मैचों , पांच प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा नौ टी20 खेले हैं और 31 विकेट लिए हैं। वह 20 लाख रुपये में सीएसके से जुड़ेंगे।
Read More: विधानसभा चुनाव से पहले लगा जोर का झटका, हाईकोर्ट ने विधायक को घोषित किया अयोग्य
चार बार की विजेता सीएसके शुक्रवार को यहां गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Facebook



