कमिंस टी20 विश्व कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में ड्वारशुइस को जगह मिली

कमिंस टी20 विश्व कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में ड्वारशुइस को जगह मिली

कमिंस टी20 विश्व कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में ड्वारशुइस को जगह मिली
Modified Date: January 31, 2026 / 02:19 pm IST
Published Date: January 31, 2026 2:19 pm IST

मेलबर्न, 31 जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को बड़ा झटका लगा जब उसके मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए जिससे राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को उनकी जगह 15 सदस्यीय टीम में बेन ड्वारशुइस को चुनना पड़ा।

बत्तीस साल के कमिंस पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को भी शुरुआती 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

मैथ्यू रेनशॉ को शॉर्ट की जगह टीम में शामिल किया गया है।

चयनकर्ता टोनी डोडेमेड ने कहा, ‘‘पैट की पीठ की चोट को ठीक होने में और समय लगेगा इसलिए बेन एक तैयार वैकल्पिक खिलाड़ी है जो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ शानदार क्षेत्ररक्षण और निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी भी करता है।’’

कमिंस को शुरू में ऑस्ट्रेलिया की अस्थाई टीम में चुना गया था।

चयनकर्ता ने कहा, ‘‘मैट (रेनशॉ) ने हाल ही में सभी प्रारूप में प्रभाव डाला है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड बुल्स और ब्रिस्बेन हीट के लिए सीमित ओवरों के प्रारूप में कई भूमिकाएं शामिल हैं।’’

जोश हेजलवुड, टिम डेविड और नाथन एलिस की तिकड़ी ने इस प्रतिष्ठित टी20 प्रतियोगिता के लिए फिटनेस परीक्षण पास कर लिया है।

एशेज से पहले पैर में चोट के कारण हेजलवुड बाहर हो गए थे। डेविड भी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बिग बैश लीग के अधिकतर मुकाबलों और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रहे जबकि एलिस भी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बिग बैश लीग फाइनल और पाकिस्तान दौरे से बाहर रहे।

ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के पूल चरण के लिए श्रीलंका जाने से पहले लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 श्रृंखला खेल रहा है।

टी20 विश्व कप सात फरवरी से आठ मार्च तक भारत और श्रीलंका के अलग-अलग स्थलों पर होगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में