कमिंस ने टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी हैट्रिक लगाई

कमिंस ने टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी हैट्रिक लगाई

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2024 / 10:08 AM IST
,
Published Date: June 23, 2024 10:08 am IST

किंग्सटाउन, 23 जून ( भाषा ) आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी20 विश्व कप में लगातार दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ चरण के मैच में यह कमाल किया ।

कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया । इसके बाद 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर करीम जनत और गुलबदिन नायब के विकेट लिये ।

कमिंस ने पारी के ब्रेक में कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया के लिये सौ से ज्यादा मैच खेलने के बाद लगातार दो हैट्रिक लगाना सुखद है ।’’

कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी 18वें और 20वें ओवर में महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहीद ह्रदय के विकेट लिये थे ।

आस्ट्रेलिया को हालांकि अफगानिस्तान ने 21 रन से हरा दिया ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)