कमिन्स ने इंग्लैंड का शीर्ष क्रम झकझोरा |

कमिन्स ने इंग्लैंड का शीर्ष क्रम झकझोरा

कमिन्स ने इंग्लैंड का शीर्ष क्रम झकझोरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : December 26, 2021/9:43 am IST

मेलबर्न, 26 दिसंबर (एपी) आस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने तीन विकेट लेकर तीसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन रविवार को यहां इंग्लैंड का शीर्ष क्रम झकझोर दिया।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद लंच तक तीन विकेट पर 61 रन बनाये।

बारिश के कारण खेल आधा घंटा देर से शुरू हुआ। कमिन्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और फिर दूसरे ओवर में हसीब हमीद (शून्य) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करा दिया।

इसके बाद कमिन्स ने आठवें ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉक क्राली (12) को गली में कैच कराकर स्कोर दो विकेट पर 13 रन कर दिया।

डाविड मलान (14) ने कप्तान जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिये 48 रन जोड़े। कमिन्स ने लंच से पहले के आखिरी ओवर में मलान को पहली स्लिप में डेविड वार्नर के हाथों कैच कराया। उस समय रूट 33 रन बनाकर खेल रहे थे।

कमिन्स ने अभी तक 9.3 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये हैं।

रूट के वर्ष 2021 में कुल रन की संख्या 1663 हो गयी और वह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गये हैं। रूट ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2008 में 1656 रन) के रिकार्ड को पीछे छोड़ा।

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ (2006 में 1710) के नाम पर है।

आस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 2-0 से आगे चल रहा है।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)