CWC 2023 AFG VS AUS
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम के खेले गये मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है। इस पूरे मैच के हीरो रहे कंगारू ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल जिन्होंने अपनी टीम को ना सिर्फ हार से उबारा बल्कि खुद का पहला दोहरा शतक भी जमाया। मैक्सवेल ने टीम को संकट से बाहर लाते हुए 128 गेंदों पर 201 रन बनायें।
वही इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत समेत साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया तीन टीम सेफा में प्रवेश कर चुकी है जबकि चौथे पायदान के लिए मुकाबला जारी है। देखें इस पूरे मैच का स्कोरकार्ड..
A Glenn Maxwell masterclass guided Australia to the #CWC23 semi-finals 👊#AUSvAFG 📝: https://t.co/TTD4cbDJZH pic.twitter.com/WVTGxVboqt
— ICC (@ICC) November 7, 2023