श्रेयसी सिंह ने भारत को दिलाया 12वां गोल्ड, पदक तालिका में तीसरा पायदान
श्रेयसी सिंह ने भारत को दिलाया 12वां गोल्ड, पदक तालिका में तीसरा पायदान
ऑस्ट्रेलिया, गोल्ड कोस्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत का सीना गर्व से और चौड़ा हो रहा है। निशानेबाजी में श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप में भारत को 12वां गोल्ड दिलाया है।

India’s #ShreyasiSingh clinched the country’s first gold medal in the women’s double trap final at #GC2018 This now brings India’s medal total to 23
Read @ANI story | https://t.co/5dbfm4Aec4 pic.twitter.com/Y6cCk0r7j1
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2018
निशानेबाज़ ओम मिथरवाल ने मेन्स के 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में ब्रांज हासिल किया है। भारत ने अब तक 12 गोल्ड, 4 सिल्वर, 8 ब्रॉन्ज हासिल कर चुका है।
Indian shooters continue to bring glory to India at the #CommonwealthGames with #OmMitharval bagging a bronze in the men’s 50m pistol event #GC2018
Read @ANI story | https://t.co/YbdTEZ9idz pic.twitter.com/o6XOXOXRvZ
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2018
निशानेबाजी में ही भारत ने 11 मेडल हासिल किए हैं। खेल में अब तक भारत की झोली में कुल 24 मेडल जा चुके हैं। पदक तालिका में भारत तीसरे पायदान पर बना हुआ है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



